Free Soul Of Wealth Masterclass

Breaking News

कपिल के शो में जैकी ने बताया- डांस न आने के चलते देव आनंद ने किया था मिथुन चक्रवर्ती से रिप्लेस

टीवी डेस्क. अभिनेता जैकी श्रॉफ शनिवार रात 'द कपिल शर्मा शो' में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अपनी जिंदगी से जुड़े कई रोचक किस्से साझा किए। मसलन उन्होंने बताया कि कैसे देव आनंद ने उन्हें फिल्म 'स्वामी दादा' में मिथुन चक्रवर्ती से रिप्लेस कर दिया था। जैकी के मुताबिक, वे देव आनंद के बेटे के बहुत अच्छे दोस्त थे। देव साहब ने जब उन्हें एक विज्ञापन में देखा तो अपनी फिल्म 'स्वामी दादा' में कास्ट कर लिया। लेकिन जैकी को डांस नहीं आता था, इसलिए उन्हें मिथुन चक्रवर्ती से रिप्लेस कर दिया गया। जैकी की मानें तो उन्हें विलेन (शक्ति कपूर) के राइट हैंड के तौर पर कास्ट किया गया था।

2. गर्लफ्रेंड से बोला था झूठ

जैकी ने बताया कि स्कूल के समय उन्हें एक अपर क्लास लड़की से प्यार हो गया था। जबकि वे खुद चॉल में रहते थे। एक दिन लड़की ने उनकी मां से मिलने की जिद की तो उन्होंने उससे कहा कि वे घर में अकेले ही रहते हैं। उन्होंने पूरे मामले में अपनी मां को शामिल कर लिया और कहा कि जब उनकी गर्लफ्रेंड मिलने आए तो वे नीचे चली जाएं। हालांकि, बाद में उन्हें अहसास हो गया कि प्यार क्लास नहीं देखता और उन्होंने गर्लफ्रेंड को सारी सच्चाई बता दी।

3. अर्चना पूरन सिंह की उधारी चुकाई

शो के दौरान अर्चना पूरन सिंह ने जैकी श्रॉफ के साथ अपनी दोस्ती का किस्सा सुनाया। उन्होंने बताया कि जब वे दोनों संघर्ष कर रहे थे, तब जैकी गरीबों को पैसे देते थे। कभी-कभी इसके लिए वे उनसे पैसे उधार लिया करते थे। इस खुलासे के बाद जैकी ने बताया कि उन्होंने पांच बार एक-एक रुपया कर अर्चना से पैसे लिए थे। इतना ही नहीं उन्होंने अर्चना की उधारी चुकाने के लिए उन्हें 5 रुपए के बदले 500 रुपए का नोट भी दिया।

4. पहले मॉडलिंग असाइंमेंट का किस्सा

जैकी ने शो पर अपने पहले मॉडलिंग असाइंमेंट मिलने का किस्सा भी सुनाया। उनके मुताबिक, यह किस्मत का खेल ही था कि उन्हें पहला मॉडलिंग असाइंमेंट मिला, जिसने उनकी जिंदगी बदल दी। उस वक्त वे एक ट्रेवल एजेंट के तौर पर काम कर रहे थे, तब किसी ने उन्हें नोटिस कर असाइंमेंट ऑफर कर दिया। उस आदमी ने जैकी को कहा था कि वह उनके फोटो खींचेगा और पैसे देगा। जैकी को बात जम गई और वे मॉडलिंग करने को तैयार हो गए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The Kapil Sharma Show: Jackie Shroff Shared Interesting Stories Of His Life; Says Dev Anand Replaced Him With Mithun Chakraborty In Swami Dada


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2tMYlqi

No comments