Free Soul Of Wealth Masterclass

Breaking News

लेखक राकेश भारती ने 'छपाक' के खिलाफ हाईकोर्ट का रुख किया, मांगा कहानी का क्रेडिट

बॉलीवुड डेस्क.लेखक और फिल्मकार राकेश भारतीने बॉम्बे हाई कोर्ट में दीपिका पादुकोण की फ़िल्म 'छपाक' के मेकर्स के खिलाफ एक याचिका दायर कर कहा है कि वो ख़ुद एसिड अटैक की शिकार लक्ष्मी अग्रवाल पर आधारित इस कहानी के मूल लेखक हैं, जिस पर यह फिल्म आधारित है। याचिककर्ता राकेश भारती की मांग है कि फ़िल्म में उन्हें भी एक सह-लेखक के तौर पर श्रेय दिया जाना चाहिए।

राकेश भारती ने दायर अपनी याचिका में कहा है कि उन्होंने एक फ़िल्म के निर्माण के लिए एक आइडिया/फ़िल्म की संकल्पना की थी, जिसका नाम उन्होंने 'ब्लैक डे' रखा था। उन्होंने अपनी इस कहानी को 'इंडियन मोशन पिक्चर्स एसोसिएशन (IMPAA) में फ़रवरी, 2015 में दर्ज कराया था। राकेश ने कहा कि वेतभी से इस स्क्रिप्ट पर काम कर रहे थे और विभिन्न कलाकारों और निर्माताओं को फ़िल्म के लिए अप्रोच करने में तल्लीन थे, उन्होंने यह कहानी को फॉक्स स्टार स्टूडियोज़ को भी सुनाई थी।

इस याचिका में कहा गया है, "हालांकि ये प्रोजेक्ट किसी विशेष हालात के मद्देनज़र आगे नहीं बढ़ पाया। शिकायतकर्ता ने इस फ़िल्म के आइडिया को 'छपाक' का निर्माण करने वाली कंपनी फॉक्स स्टार स्टूडियोज़ के साथ साझा किया था।" इस मसले की तह में जाने और 'छपाक' से मूल कहानी की तुलना करने के लिए उन्होंने एक जानकार के नियुक्त किये जाने की भी मांग की है।

एडवोकेट सरावगी ने बताया कि इस याचिका की पहली सुनवाई हाई कोर्ट की वेकेशन बेंच ने 27 दिसंबर की थी और अब इसकी अगली सुनवाई 7 जनवरी को होगी। 'छपाक' एसिड हमले का शिकार हुई लक्ष्मी अग्रवाल की ज़िंदगी पर आधारित फिल्म है, जिसमे दीपिका पादुकोण और विक्रांत मैसीमुख्य भूमिकाओं में नज़र आएंगे। यह फिल्म 10 जनवरी 2020 को देशभर में रिलीज होगी।

प्रमोशन करने सर्वाइवर के बीच पहुंचीं दीपिका: बात दीपिका पादुकोण की करें तो वे फिल्म का प्रमोशन करने और अपना 34वां जन्मदिन मनाने लखनऊ के शीरोज कैफे पहुंचीं। जहां की चार एसिड अटैक सर्वाइवर्स ने उनके साथ फिल्म छपाक में काम किया है। छपाक 10 जनवरी को रिलीज हो रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Writer Rakesh Bharti moves High Court against Chhapaak, seeks credit for story


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39HARTT

No comments