Free Soul Of Wealth Masterclass

Breaking News

शो की एक्ट्रेस पौलमी दास बोलीं- लड़कियों को हमेशा चेहरे से जज नहीं करना चाहिए

टीवी डेस्क.शो 'कार्तिक पूर्णिमा' स्टार भारत पर टेलीकास्ट होने जा रहा है जो एक लड़की की अनोखी कहानी पर बना है। जनवरी में शुरू होने वाली पूर्णिमा (पौलमी दास) की कहानी उसकी सीरत का गुणगान करती है। कई टीवी शो में काम कर चुकी एक्ट्रेस पौलमी ने महिलाओं के रंगभेद पर अपनी राय रखते हुए कहा कि किसी भी लड़की को उसके रंग से नहीं जज करना चाहिए।

जज करने का हक नहीं किसी को : पौलमी दास बताती हैं- "भले ही मेरा रंगदुनिया कि नज़र में सांवला है फिर भी मुझे अपने पर नाज़ है। हमें कभी भगवान से इस प्रकार की शिकायत नहीं करनी चाहिए कि उन्होंने हमें ऐसा क्यों बनाया। कभी नहीं ! हमें हमेशा ख़ुद से प्यार करना चाहिए भले ही लोग हमें किसी भी तरह जज करें। ऐसे में लोगों को भी लड़कियों को उनके कलर, उनके शरीर की बनावट, उनका चलना, बैठना, उनका पहनावा हर किसी को जज करने का कोई हक़ नहीं है।"

पहले भी किए कई शो : पौलमी ने इससे पहले कई शोज़ किए हैं और दर्शकों ने हमेशा उनके किरदार को सराहा है। वहीं पौलमी के लिए अपने नए शो 'कार्तिक पूर्णिमा' में पूर्णिमा का किरदार बहुत प्रिय और चैलेंजिंग है, जिसे वह निभाने के लिए तैयार है और उन्होंने अपनी शूटिंग भी शुरू कर दी है ।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Tv show Kartik Purnima actress Poulomi Polo Das said - Girls should not always judge from the facial Colour
Tv show Kartik Purnima actress Poulomi Polo Das said - Girls should not always judge from the facial Colour
Tv show Kartik Purnima actress Poulomi Polo Das said - Girls should not always judge from the facial Colour


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2sVptDj

No comments