Free Soul Of Wealth Masterclass

Breaking News

'बंटी और बबली 2' की एक्ट्रेस शरवरी के साथ यशराज फिल्म्स ने की तीन फिल्‍मों की डील, खुद आदित्य ने सालभर तक की उनकी ग्रूमिंग

कबीर खान की 'द फॉरगॉटन आर्मी' से करियर का आगाज करने वाली एक्ट्रेस शरवरी वाघ अब ‘बंटी और बबली 2’ में नजर आएंगी। जो कि यशराज फिल्म्स बैनर की फिल्म है। खबरें हैं कि यशराज ने शरवरी के साथ तीन फिल्‍मों की डील की है।

इस बारे में एक भरोसेमंद सूत्र ने बताते हुए कहा कि, 'YRF ने अपनी तीन फिल्मों के लिए शरवरी को साइन किया है। 'बंटी और बबली-2' में उनके काम से आदित्य चोपड़ा काफी खुश हैं, और उन्हें लगता है कि इंडस्ट्री को उनका हुनर जरूर देखना चाहिए। आदि को लगा है कि शरवरी फिल्म इंडस्ट्री की टॉकिंग पॉइंट एक्ट्रेस बन सकती हैं।'

आदित्य चोपड़ा ने की सालभर तक ग्रूमिंग

'शरवरी फिल्म इंडस्ट्री के लिए आउटसाइडर हैं, जिन्हें यशराज फिल्म्स की ओर से बॉलीवुड में लॉन्च किया जा रहा है।' सूत्र ने यह भी बताया कि 'बंटी और बबली-2' में कैमरे का सामना करने से पहले आदित्य चोपड़ा ने एक साल उनकी ग्रूमिंग की।'

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Yash Raj Films' three-film deal with 'Bunty Aur Babli 2' actress Yash Raj Films' three-film deal with 'Bunty Aur Babli 2' actress Sharvari Wagh, Aditya Chopra himself did her year-long grooming


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mJTtJl

No comments